भोजपुरी सुपर स्टार राकेश मिश्रा का पहला सावन स्पेशल गाना रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। राकेश के कांवर गीत ‘तु गउरा हम भोला’ पर कांवड़िया खूब झूम रहे हैं। भक्ति भाव और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। देवघर से लेकर भोजपुरी सुनने वाले लोगों के बीच तक इस गाने को खूब सुना जा रहा है। गाना को राकेश मिश्रा ने राज नंदनी के साथ मिलकर गाया है। गाने में दोनों की केमेस्ट्री और श्रद्धा के स्वर गाने के प्रति आकर्षण पैदा करने वाले हैं।
शिव भक्तों को समर्पित किया गीत
गाना को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि कांवर गीत ‘तु गउरा हम भोला’ इस सावन मेरा पहला गीत है। यह गीत मैं भगवान शिव को और उनमें अटूट आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित करता हूं। यह गाना मेरे दिल के करीब है। आप भी इस गाने को खूब सुने और अपने दोस्तों व परिवार के लोगों को भी सुनवाए। दरअसल, सावन का महीना शुरू हो चुका है। शिव मंदिरों की तरफ कांवड़िए जल लेकर प्रस्थान कर चुके हैं। कांवड़िए की यात्रा में जब बोल बम का गाना बजता है, तो लगता है कि शिव दर्शन हो गया है। गीत ‘तु गउरा हम भोला’ के म्यूजिक वीडियो में एंजेल लिजा भी नजर आई हैं। गीतकार राकेश मिश्रा हैं। संगीतकार रौशन सिंह हैं। निर्देशक आर्यन देव और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।