बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा- सीद्धार्थ अब लाइफ टाइम के लिए Life Partner बन गए है। दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के आलिशान पैलेस ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में शादी रचाई। इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्रिटी शामिल नहीं हुए थे। इसके लिए 12 फरवरी शनिवार को कपल ने मुंबई में ग्रिड पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटी के आने से उनके पार्टी का रौनक और भी बढ़ गया। ग्रैंड पार्टी में अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, अजय देवगन, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, दिशा पाटनी सहित कई सितारे पहुंचे। हालाँकि Sidharth और Kiara के रिसेप्शन पार्टी के Photoshoot के दौरान सीद्धार्थ काफी इमोशनल होते नजर आए। सीद्धार्थ का वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन उस वीडियो में Kiara का Sidharth के लिए प्यार साफ़ झलक रहा था। इसको लेकर फेंस का भी काफी Sweet रिएक्शन आ रहा है।
BigBoss 16 की मंडली ने मारी बाजी, MC स्टैन बने विनर, शिव का ऐसा रहा रिएक्शन