15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 की शानदार ओपनिंग हुई है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म ने खूब कमाई की है।
स्पेशल ओपनिंग प्रीमियर में ही फिल्म ने 8 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद 15 अगस्त को रिलीज होते ही फिल्म ने 46 करोड़ कमाए और साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई।
श्रद्धा कपूर इस फ़िल्म में लोगो को सिर कटे के आंतक से बचा रही हैं। यह फ़िल्म 2018 में रिलीज हुई स्त्री के फ़िल्म का सीक्वल हैं। साथ साथ बता दें कि स्त्री 2 के साथ साथ अक्षय कुमार, तापसी पनु की फ़िल्म खेल खेल मे और जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हुई है। पर लग रहा कि लोगों को अपारशक्ति खुराना,अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी प्लस हॉरर ज्यादा लुभा रही है।
[slide-anything id="119439"]