सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सीरियल मर्डर को दर्शाया गया है। जिसको आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है। वही दूसरे कास्ट में , दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी शामिल है। वही फैंस की बात करे तो उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आई है। वैसे भी फिल्म का चर्चा तब ही शुरू हो गया था जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस फिल्म के ट्रेलर का 14 मिलियन से अधिक व्यूज गया था। फिल्म पूरे थ्रिलर और एक्शन से भरा है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों बाद सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए इतनी भीड़ इकठ्ठा हुई है। हालांकि इस भीड़ का कारण सिनेमा डे के डिस्काउंट को बताया जा रहा है।
साइको सीरियल किलर
बात करे कहानी की तो इस फिल्म की कहानी एक साइको किलर डैनी (दुलकर सलमान) पर आधारित है। साइको किलर फिल्म के समीक्षकों को चुन-चुन कर मरता है। और उसे पकड़ने की जिम्मेदारी सनी देओल को मिली है। वही फिल्म को फैंस द्वारा अच्छा रिव्यू मिल रहा है। और सनी देओल की शानदार एक्टिंग भी दर्शकों को खूब प्रभावित कर रही है।