सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटिड फिल्म गदर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर उसके गानों तक को खूब पसंद किया जा रहा है। सनी और अमीषा जोरशोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में तारा सिंह और सकीना ने अटारी बॉर्डर का दौरा किया। बॉर्डर पर उन्होंने न केवल लोगों के साथ डांस किया, बल्कि अपना फेमस डायलॉग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ भी कहा। इसके बाद सनी देओल और अमीषा पटेल ने बीएसएफ जवानों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की। सनी ने अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों से भी बातचीत की। इस अवसर पर उदित नारायण ने जवानों और दर्शकों के सामने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाया। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।