बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रोड्यूसर, राइटर और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 की उम्र में निधन हो गया है। लेकिन अब सतीश कौशिक की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि एक प्री-प्लान्ड मर्डर की बात कही जा रही है। इस खबर के साथ पूरे देश में सवालों के बौछार आना शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मर्डर का यह आरोप सतीश कौशिक के दोस्त की पत्नी ने लगाया है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।
सतीश कौशिक की रहस्यमय मौत
एक्टर सतीश कौशिक की रहस्यमय मौत के बाद फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने शनिवार को अपने ही पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि विकास मालू और सतीश कौशिक के बीच लंबे समय से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा रहा था। पिछले साल दुबई में भी उन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। झगड़े के बाद ही विकास ने सतीश कौशिक की मौत की प्लानिंग शुरू कर दी थी। सान्वी मालू ने यह भी आरोप लगाया है कि विकास ने उससे कहा था कि वह एक दिन सतीश कौशिक के लिए रशियन लड़की को बुलाकर उन्हें ब्लू पिल्स की ओवर डोज देकर मार देगा।
दोस्त की पत्नी का आरोप
इस आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि सतीश कौशिक की मौत के मामले में उनकी दोस्त की पत्नी द्वारा रुपयों के लेन-देन में धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।वहीं दूसरी और मौत के तुरंत बाद बताया जा रहा था कि सतीश कौशिक का गुरुवार को दिल्ली में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह दिल्ली में होली मनाने गए थे। सतीश कौशिक दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने अपने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा। देर रात करीब एक बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया था।