भारतीय फिल्म जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानि रविवार को बॉलीवुड के मशहूर कालाकार जीतेन्द्र शास्त्री का निधन हो गया। जीतेन्द्र शास्त्री के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है। बता दें कि जीतेन्द्र शास्त्री अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते थे। वो थियेटर के मंझे हुए कालाकारों में से एक थे। वेब सीरीज मिर्जापुर सहित ‘लज्जा’, ‘दौड़’, ‘चरस’, ‘ब्लैक फ्राइडे’,’अशोका’ और ‘राजमा चावल’ जैसे कई बड़े फिल्मों में जितंद्र शक्त्री ने काम किया था। उनका सबसे ज्यादा सराहे जाने वाला रोल साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का था। जिसमें उन्होंने एक नेपाली इनफॉर्मर किरदार निभाया था। जीतेन्द्र शास्त्री के निधन पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
बढ़ते डेंगू के लेकर एक्शन में तेजस्वी, एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए वाहनों को करेंगे रवाना
संजय मिश्र ने किया भावुक पोस्ट
मशहूर कालाकार संजय मिश्र ने भावुक पोस्ट कर जीतेन्द्र शास्त्री को याद किया और श्रद्धांजलि दी। संजय मिश्र ने जीतेन्द्र शास्त्री के साथ वाली एक पुरानी विडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, ” मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है “, you are out of the world, but will always remain in network of my mind and heart.’
मनोज बाजपाई ने भी दी श्रद्धांजलि
दिग्गज कालाकार मनोज बाजपाई ने भी जीतेन्द्र शास्त्री शोक जताया है।