बिहार के फेमस आईआईटी गुरु आनंद कुमार के जीवन पर सुपर 30 नामक फिल्म बनाया गया थी। सुपर थर्टी फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था। फिल्म सुपरहिट हुई थी। अब आनंद के जीवन पर वेब सीरीज बनाने की तैयारियां चल रही है। सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल वेब सीरीज बना रहे हैं। इस बात की जानकारी सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। विकास बहल जी को मलाल था और वे मुझसे अक्सर कहा करते थे कि आपके जीवन और संघर्ष को 2 घंटे में पर्दे पर नहीं उतार सका। आखिरकार उनकी गुजारिश पर सुपर 30 के 4 साल पूरे होने के बाद उनको अपने जीवन पर एक वेब सीरीज भी बनाने के लिए हामी भर दी है। अनंद कुमार ने बताया कि दर्शक Super30 की कहानी को वेब सीरीज के रूप में ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेगें।
आनंद कुमार के जीवन के कई पहलू अब भी अनछुए
निर्देशक विकास बहल के अनुसार आनंद कुमार के जीवन के काफी पहलू अब भी अनछुए हैं। उनमें इतनी जानकारियां हैं कि वो वेब सीरीज की शक्ल ले सकती हैं। सुपर 30 में अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार के किरदार को जीवंद कर दिया था। इस वेब सीरीज में कौन से कलाकार होंगे यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेब सीरीज के लिए किसी दूसरे बड़े चेहरे को अप्रोच किया जा रहा है। जल्द उनके नाम की घोषणा हो सकती है। इस विषय पर रीमेक के लिए राइट्स आनंद कुमार के पास हैं।