Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक डॉ. संजीव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने उन्हें विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। यह पहली बार है जब इस संवेदनशील मामले में किसी मौजूदा विधायक को आधिकारिक रूप से नोटिस भेजा गया है।
Bihar Politics: सपा के दफ्तर क्यों पहुंच गए तेज प्रताप यादव.. महागठबंधन को करेंगे मजबूत !
EOU सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत के दौरान विधायकों को तोड़ने और उनकी खरीद-फरोख्त की साजिश रचने के आरोपों की जांच तेज हो गई है। इसी क्रम में EOU ने डॉ. संजीव के साथ-साथ तीन अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा है और सभी को जल्द से जल्द कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
विश्वास मत के दौरान सामने आए इस कथित राजनीतिक सौदेबाज़ी के मामले ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी थी। अब EOU इस केस में सख्ती के मूड में दिखाई दे रही है और बड़े स्तर पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक गलियारों में इस कार्रवाई को गंभीर संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।