पटना. देशभर के वरिष्ठ और युवा चिकित्सकों के चार दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (EPICON 2026) के दौरान शुक्रवार को मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना के क्लिनिकल एवं प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी निदेशक डॉ अजय कुमार सिन्हा को मास्टर टीचर अवार्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में उनके लंबे और प्रभावशाली योगदान के लिए दिया गया।

डॉ अजय कुमार सिन्हा वर्तमान में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में उन्हें चिकित्सा जगत का प्रतिष्ठित सम्मान एफआरसीपी (Fellow of the Royal College of Physicians), एडिनबरा भी प्राप्त हुआ है।
बिहार में आधुनिक हृदय रोग उपचार को नई दिशा देने में डॉ अजय कुमार सिन्हा की भूमिका अहम रही है। उन्होंने राज्य में कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी प्रोग्राम की शुरुआत कर इसे नई पहचान दिलाई। इसके साथ ही, मेदांता पटना में टीएवीआर (TAVR) प्रोग्राम शुरू करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे गंभीर हृदय रोगियों को उन्नत उपचार की सुविधा बिहार में ही उपलब्ध हो सकी।
पटना में क्रिकेट का महासंग्राम.. वीवो क्रिकेट लीग 2026 से उभरेंगे बिहार के नए सितारे
डॉ अजय कुमार सिन्हा को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें वर्ष 1999 में यंग कार्डियोलॉजिस्ट अवॉर्ड, 2015 में बिहार हेल्थकेयर अचीवर्स अवॉर्ड (टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप), 2011 में वर्ल्ड लेवल अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इन कार्डियोलॉजी, 2010 में एक्सीलेंस इन कार्डियोलॉजी अवॉर्ड, और 2008 में डिस्टिंग्विश्ड सर्विस अवॉर्ड शामिल हैं। इन सम्मानों को देश के शीर्ष नेतृत्व और चिकित्सा क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा प्रदान किया गया।
















