RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिकी विदेश यात्रा से पहले महीने के तीसरे रविवार को मन की बात कार्यक्रम का 102वां संस्करण प्रसारित हुआ। झारखंड के 29,434 बूथों पर यह कार्यक्रम सुना गया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनता भी शामिल हुई। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास चुटिया राम मंदिर, रांची में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी जी हरमू में बूथ संख्या 289 पर, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ओरमांझी स्थित बूथ संख्या 16 पर, प्रदीप वर्मा खिजरी विधानसभा क्षेत्र में नामकुम बूथ संख्या 192,बालमुकुंद सहाय पहाड़ी मंदिर स्थित बूथ संख्या 107 पर मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए।
योग को दिनचर्या में अपनाए
मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से योग को अपने दिनचर्या में अपनाने की अपील की। वहीं इमरजेंसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 22 जून को इतिहास का काला दिन था, जब हमारे देश में इमरजेंसी थोपी गई। इमरजेंसी के दौरान उस वक्त की सरकार ने लोकतंत्र के रखवालों से क्रूरतम व्यवहार किया गया। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री हर वर्ग और विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराते हैं। प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के लिए किसानों के लिए और पूरे समाज के लिए बेहद गंभीर हैं। योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री विदेश में होंगे यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। वहीं प्रधानमंत्री के द्वारा इमरजेंसी के जिक्र पर भी रघुवर दास ने कहा कि यह आज के युवाओं को जानना बेहद जरूरी है कि आखिर किस तरीके से तानाशाह की तरह कॉंग्रेस की सरकार ने देश मे इमरजेंसी लगाई थी।