[Team Insider]: मशरक थाना (Masrak Police Station) पुलिस और एएलटीएफ कि टीम ने शराब के धंधेबाज को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं। इसी अभियान के तहत आज यानी 22 जनवरी शनिवार को मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी छोटी मुसहर टोली गांव में भारी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी की। जहां से संयुक्त छापेमारी के दौरान अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद किया गया।
दो सौ लीटर देशी महुआ शराब
छापेमारी के दौरान तकरीबन दो सौ लीटर जावा महुआ और शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया। बता दें की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालवाड़ी छोटी मुसहर टोली में महुआ देशी शराब बनाई जा रही है। शराब की सुचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों को सुचित करते हुए एएलटीएफ के दारोगा मो. फूलहसन ने मशरक थाना पुलिस के साथ उक्त गांव में संयुक्त छापेमारी कि।
शराब धंधेबाज फरार
छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां के खेत और मकान में कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किए जाने का पता चला। वहीं पुलिस की जांच से पता चला की लोग खेतों में गढ्ढे खोदकर प्लास्टिक के गैलनो में अर्धनिर्मित महुआ शराब को छुपाकर रखा करते थे। जिसको पुलिस ने तत्काल गढ्ढे से बाहर निकाल कर नष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज फरार होने में सफल रहे।