बिहार में अवैध शराब को रोकने के लिए उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी शराब कारोबारियों में कोई कमी नहीं आ रही है। इसी कड़ी में आज सुबह पटना में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लोगों को शराब बिक्री न करने की चेतावनी दी। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के दलदली रोड में घरों में शराब की ब्रिक्री की जाती है, जिसके बाद उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
कल से 5 देशों की यात्रा पर जायेंगे PM मोदी.. पहली बार घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे।...