बिहार में अपराधियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि बढ़ा दी गई है। बिहार सरकार अब शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देगी। इससे पहले शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को दो लाख रुपये मिलते थे। इसे लेकर सरकार के तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बात की पुष्टि सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) विशाल शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि बिहार के पुलिसकर्मियों को कार्य के दौरान उनके जीवन की क्षति होने पर उनके परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से राज्य में करीब 1 लाख 20 हजार पुलिसकर्मियों को इस लाभ से जोड़ा गया है।
गाजी मियां की दरगाह पर पुलिस ने मारा ताला, कहा आक्रांताओ की पूजा नहीं की जाएगी
प्रयागराज: पुलिस-प्रशासन ने यूपी के प्रयागराज में बहरिया थाना क्षेत्र के सिंकदरा कस्बा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर ताला...