पटना के प्रसिद्ध हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक संदीप कुमार की गिरफ्तारी ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। एक प्रतिष्ठित मिठाई कारोबारी के यहां से महंगी विदेशी शराब की बरामदगी ने इस केस को और सनसनीखेज बना दिया है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद, इस तरह की बरामदगी से प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है।
गुरुवार को इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने हरि लाल मिष्ठान भंडार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी दौरान जब अधिकारियों ने बुद्धा कॉलोनी स्थित संदीप के ‘हरि आवास’ की तलाशी ली, तो वहां से महंगी विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। IT विभाग की टीम को यह उम्मीद नहीं थी कि मिठाई कारोबार से जुड़े व्यक्ति के घर से ऐसा कुछ निकलेगा।
जैसे ही IT टीम को शराब बरामद हुई, उन्होंने तुरंत बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को जब्त कर लिया। इसके बाद संदीप कुमार को हिरासत में लिया गया और लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी।