बिहार सरकार के उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने रविवार को फारबिसगंज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उनके बयान न केवल राजद और कांग्रेस के लिए चुनौती बने, बल्कि पश्चिम बंगाल की राजनीति तक इसकी गूंज सुनाई दी।
राजद द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक पर तंज कसते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता पहले ही राजद को सत्ता से बाहर कर चुकी है और अब पार्टी चाहे कितनी भी बैठकें कर ले, उसका कोई राजनीतिक असर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जैसे पढ़ाई में फेल बच्चों को स्कूल से छुट्टी दे दी जाती है, वैसे ही जनता ने राजद को सत्ता की कक्षा से बाहर कर दिया है। उनका कहना था कि बिहार की जनता अब पुराने राजनीतिक प्रयोगों से आगे बढ़ चुकी है और स्थिर सरकार चाहती है।
‘मेढक वाली राजनीति’ पर ललन सिंह का तीखा वार.. कर्पूरी ठाकुर के मंच से राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस के अंदरूनी हालात पर बोलते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने शशि थरूर के हालिया बयानों का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस में अब आत्ममंथन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व पार्टी को लगातार कमजोर कर रहा है। जायसवाल के अनुसार, कांग्रेस के भीतर अब कोई भी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर आश्वस्त नहीं दिखता और पार्टी की जड़ें दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही हैं।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भाजपा नेता के घर में आगजनी की घटना को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और सत्ता में बैठे लोग खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जायसवाल ने दावा किया कि ममता बनर्जी राजनीतिक दबाव में हैं और यही वजह है कि उनके शासन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
बिहार में अपराध नियंत्रण के मुद्दे पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरत रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आम जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिलीप जायसवाल ने जनता से अपील की कि यदि कहीं भी अपराध या अपराधी की जानकारी हो तो प्रशासन को सूचित करें, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।






















