श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “मेरी बधाई कि वे कम से कम किसी को तो वापस लाए। लेकिन वे काला धन भी वापस ला रहे थे और सभी को 15 लाख रुपये देने वाले थे, उसका क्या हुआ?” तहव्वुर राणा, जो एक पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक है, को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में उसकी कथित संलिप्तता के लिए 10 अप्रैल 2025 को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। राणा पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली की मदद करने और हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस प्रत्यर्पण को एक बड़ी सफलता करार दिया है, जिसके बाद राणा को नई दिल्ली में हिरासत में लिया गया।
फारूक अब्दुल्ला ने इस मौके का इस्तेमाल केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के लिए किया। उन्होंने 2014 में किए गए उस वादे का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा और हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा किए जाएंगे। अब्दुल्ला का यह बयान सरकार के उन दावों पर कटाक्ष है, जो उनके मुताबिक अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। राणा का प्रत्यर्पण भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चली आ रही कानूनी प्रक्रिया का नतीजा है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी, जिसे फरवरी 2025 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अंतिम स्वीकृति दी। 8 अप्रैल 2025 को राणा की आखिरी याचिका खारिज होने के बाद एनआईए की एक टीम उसे हिरासत में लेने के लिए अमेरिका पहुंची थी।
इस घटनाक्रम पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राणा की पूछताछ में एनआईए मुख्य भूमिका निभाएगी, और राज्य सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस प्रत्यर्पण का समर्थन करते हुए कहा कि भारत से अपराध करके भागने वालों को वापस लाकर न्याय सुनिश्चित करना जरूरी है।
राणा का मामला वैश्विक आतंकवाद और पाकिस्तानी सेना के कुछ तत्वों की संलिप्तता को उजागर करता है। इस प्रत्यर्पण से उम्मीद की जा रही है कि 26/11 हमलों की साजिश के बारे में और अहम जानकारी सामने आ सकती है।