RANCHI : हत्या के प्रयास समेत तीन अन्य मामलों में जेल में बंद महिला कैदी सावित्री कर्मकार की इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को रिम्स में मौत हो गई। मृतका साहिबगंज जिले के रांगा थाना कल्याणपुर की रहने वाली थी। साहिबगंज सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर उसे 4 अगस्त को रिम्स में भर्ती किया गया था। 3 महीने तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद राजमहल उपकारा के अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची को पत्र लिखकर मृतका का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराने का आग्रह किया है।
कुशवाहा समाज की एकजुटता का भव्य प्रदर्शन.. मिलन समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हुए शामिल
पटना। कुशवाहा कल्याण परिषद, (Kushwaha Kalyan Parishad) बिहार के तत्वावधान में आयोजित 52वां पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम रविवार...




















