बड़ी खबर भागलपुर से आ रही। घरेलू गैस सिलेंडर लोड कर ले जा रहे जा रहे एक ट्रक में अचानक आ लग गई। धीरे-धीरे आग की लपट सारे सिलेंडरों में लग गई और एक के बाद एक कई सिलेंडरों के धमक होने लगे। सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज दूर के इलाकों तक सुनाई दी। धमाके की गूंज करीब एक घंटे तक इलाके में सुनाई दी।हादसे में ट्रक ड्राइवर मंटू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि यह हादसा आबादी क्षेत्र से दूर हुआ।
एक घंटे तक होता रहा धमाका
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार देर रात 2.30 बजे एनएच-31 की है। इस मामले में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि भागलपुर-खगड़िया की सीमा पर स्थित सतीशनगर में एनएच 31 पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। इसके बाद ट्रक पर लदे सिलेंडर में एक-एक कर विस्फोट होने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ के आवागमन को रोक दिया। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बहुत देर तक सिलेंडर में धमाके होते रहे। सैकड़ों मीटर दूर से भी आग की लपटें नजर आ रही थीं। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि सिलेंडर में लगातार विस्फोट होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। हादसे में ड्राईवर के अलावा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।