राजधानी पटना में आज जेडीयू कार्यालय में NDA का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुआ है, जिसमें NDA गठबंधन दलों के अध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान NDA संयुक्त सम्मेलन के पांचवें चरण की घोषणा की गई। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि कल हमने चौथा चरण पूरा कर लिया है। NDA के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, ये शुभ संकेत है। साल 2025 में हमने जो लक्ष्य रखा है, वो अब छोटा लग रहा है।
‘मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तेजस्वी यादव.. ‘पलटूराम’ की गद्दी छूटने वाली है’
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पांचवें चरण के यात्रा की घोषणा आज की गई है। 15 जनवरी से हमने संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का शुरुआत किया था। हमने सोचा नहीं था कि एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता इतनी बड़ी तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, लेकिन काफी संख्या में कार्यकर्ता हर जिले से आ रहे हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा मुझे लगता है कि सीएम नीतीश में दैवीय शक्ति आ गया है। प्रगति यात्रा से फ्री होने के बाद सीएम मंत्रियों को फोन करते हैं और विकास के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हैं।
NDA संयुक्त सम्मेलन पांचवा चरण
NDA संयुक्त सम्मेलन पांचवा चरण 27 फरवरी समस्तीपुर, 1 मार्च मधेपुरा , 9 मार्च शेखपुरा, 22 मार्च मुंगेर, 23 मार्च पूर्णिया, 23 मार्च कटिहार , 29 मार्च भागलपुर, 29 मार्च नवगछिया और 30 मार्च बांका हो होगा।