Insiderlive:भारतीय क्रिकेट पर आधारित फिल्म 83 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन रविवार को बढ़ा। इस दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को क्रिसमस की छुट्टी के बावजूद 16 करोड़ का ही कलेक्शन हुआ था। शुक्रवार को फिल्म के रिलीज के दिन 12.64 करोड़ रुपए कमाई हुई थी। इस दिन सबसे अधिक कलेक्शन महाराष्ट्र से हुआ था। यहां2.82 करोड़ की कमाई हुई थी।
फिल्म का कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपए है, जो उम्मीद से काफी कम है। इसके मुकाबले में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का पहले दिन का कलेक्शन 26.27 करोड़ रुपए था साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने पहले दिन 52 करोड़ रुपए कमाए। जबकि स्पाइडर मैन नो वे होम का पहले दिन का कलेक्शन 32 करोड़ रुपए है।
फिल्म समीक्षकों का कहना है कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 को बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रिस्पाँस नहीं मिला है। अब तक की कमाई के मुताबिक यह फिल्म रणवीर सिंह की सबसे फ्लॉप फिल्म होगी। बता दें फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप मैच पर आधारित है। 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव ने भारत को जीत दिलाई थी, उसके ऊपर फिल्म बनी है।