[Team Insider]: केंद्रीय आम बजट पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इसे गरीब विरोधी और अमीरों वाला बजट बताया जा रहा है। मंगलवार को बजट जारी होने के बाद बिहार में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राजधानी की सड़कों पर पोस्टर के माध्यम से बजट का विरोध जताया गया है।

लक्ष्मी के रूप में दिखाया निर्मला सीतारमण को
पटना की सड़कों पर राजद द्वारा बजट का पोस्टर लगाया गया है। राजद नेता पोस्टर लगाकर बजट को आम लोगों को चुभने वाला बता रहे हैं। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लक्ष्मी देवी के रूप में दिखाया गया है। एक तरफ देश के पूंजीपतियों को तो दूसरी तरफ आम आदमी और किसानों को दिखाया गया है। पोस्टर में निर्मला सीतारमण पूंजीपतियों पर धन वर्षा करती नजर आ रहीं हैं। दूसरी ओर आम आदमी और किसान पर तीर छोड़ रहीं हैं।

जीतन राम मांझी ने बजट को बताया ने महंगाई पैदा करने वाला
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महंगाई पैदा करने वाला बताया है। कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों, नौकरीपेशा वालों को लॉलीपॉप दिया गया है। कोरोना का बहाना बनाकर कमी को छुपाया गया है। इससे इस वर्ग का भला नहीं होगा। मांझी ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब को भी नहीं बढ़ाया गया है। नौकरी करने वाले लोगों को तो कोई फायदा नहीं मिला। यह भी कहा कि असंगठित क्षेत्र में बजट में कुछ नहीं दिया गया। मजदूरों को कुछ नहीं मिला।