आस्था, आध्यात्म और संस्कृति के महापर्व महाकुंभ 2025 में एक बार फिर आग का कहर बरपा। शनिवार शाम 6 बजे सेक्टर 18 और 19 के बीच श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में अचानक आग लग गई, जिससे मेले में अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें : बक्सर में नीतीश की विकास सौगात, पीछे छूटे गमलों की लूट!
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है, जिससे श्रद्धालुओं और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
महाकुंभ में यह पहली आग नहीं, चौथी घटना से बढ़ी बेचैनी!
महाकुंभ में एक महीने के अंदर यह चौथी बार है, जब आग ने तबाही मचाई है। इससे पहले भी तीन बार अलग-अलग सेक्टरों में आग लग चुकी है, जिसमें सैकड़ों टेंट और कॉटेज जलकर खाक हो चुके हैं।
महाकुंभ 2025 में अब तक की आग की घटनाएं:
- 19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस कैंप में आग लगी थी, जिसमें 180 कॉटेज जल गए थे।
- 30 जनवरी: सेक्टर 22 में भीषण आग, जिसमें 15 टेंट खाक हो गए थे।
- 7 फरवरी: सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग पर आग ने 22 पंडालों को अपनी चपेट में ले लिया।
- 15 फरवरी: सेक्टर 18-19 के बीच आग, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा लिया।