सारण: मढ़ौरा प्रखंड के शिवगंज चौक के पास रविवार को शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में पांच किसानों की गेहूं की फसल और तेजपुरवा मुखिया परमात्मा राय के गोदाम के पास रखी करीब 50 टन लकड़ी जलकर राख हो गई।
112 नंबर पुलिस गाड़ी ने दी सूचना
आग करीब शाम 4 बजे लगी, जिसे शिवगंज चौक पर गश्त कर रही 112 नंबर पुलिस टीम ने देख लिया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
दमकल की 11 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग की भयावहता को देखते हुए मढ़ौरा एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह के निर्देश पर मढ़ौरा सीओ अंबपाली यादव और अग्निशमन पदाधिकारी राम अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद, मढ़ौरा, भेल्दी, मेकर, पानापुर, तरैया और मशरक से कुल 11 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया, जिनकी तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
इस भीषण अग्निकांड में 5 किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मुखिया परमात्मा राय के गोदाम के पास रखी 50 टन लकड़ी खाक हो गई। मढ़ौरा एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह ने कहा कि घटना की जांच के लिए सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। प्रशासन क्षति का आकलन कर रहा है, ताकि उचित मुआवजे की व्यवस्था की जा सके।