प्रयागराज: महाकुंभ मेले के सातवें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लोहे के ब्रिज के पास टेंट में खाना बनाते समय लगी, जिसने तेजी से आसपास के टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में करीब 50 टेंट जलकर खाक हो गए।
आग के कारण टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में लगातार विस्फोट होने लगे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। क्षेत्र में तेज हवा चलने के कारण आग के और फैलने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।