बिहार में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सिर चढ़कर बोलता नजर आया। जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामबाग चौड़ी मोहल्ले में बीती रात JDU के नगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पप्पू सिंह के आवास पर धावा बोलते हुए करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं। इस दौरान इलाके में गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई और लोग सहमे हुए अपने घरों में दुबक गए।
फायरिंग के तुरंत बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल से छह खोखे बरामद हुए हैं। घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपराधी बाइक पर भागते दिख रहे हैं।
गनीमत यह रही कि इस वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, पप्पू सिंह रात में किसी रिश्तेदार के साथ घर लौटे ही थे कि कुछ देर बाद बदमाशों ने उनके घर पर गोलीबारी शुरू कर दी। खतरे को भांपते हुए पप्पू सिंह ने तुरंत दूसरे कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस ने इलाके में संदिग्धों की धरपकड़ तेज कर दी है।
इस हमले ने एक बार फिर से मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है और वे प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।