राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल गई। राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पटना सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल के पास की है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी और मारपीट हुई, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और गोली चला दी गई।
सारण में राहुल-तेजस्वी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश यादव.. बीजेपी पर साधा निशाना
इस वारदात में गौतम कुमार नामक युवक को गोली लगी है। गोली उसके गले में लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी। शुरुआती जाँच में पुलिस इसे आपसी रंजिश और विवाद का नतीजा मान रही है। वहीं इलाके में अचानक हुई इस गोलीबारी से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।






















