बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार दोपहर अचानक गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई। दोपहर करीब 2 बजे चार अपराधियों ने एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात के बाद अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए, जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने इलाके को घेर लिया।
यह भी पढ़ें : PK ने BJP को दी चुनौती- नीतीश कुमार को CM फेस घोषित कर लड़े विधानसभा चुनाव
जैसे ही फायरिंग की आवाज गूंजी, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों में दुबक गए और खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोलियां किसे निशाना बनाकर चलाई गईं और अपराधियों की मंशा क्या थी।
पुलिस और STF ने घेरा इलाका, हाई अलर्ट जारी
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस, एसटीएफ और 4-5 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया गया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार और तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।