[Insider Live]: पटना-रांची राजमार्ग 31 पर नवादा जिला अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक डॉक्टर दंपति पर फायरिंग कर दी। इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पटना रेफर किया गया है। जख्मी दंपति की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के रविरंजन व पत्नी ज्योति सिंहा के रूप मे की गई है। दोनों शहर के पुरानी जेल रोड में क्लीनिक चलाते हैं।
जमीन विवाद में की फायरिंग
जख्मी रविरंजन ने बताया कि पत्नी के साथ नवादा से देर शाम को बाइक से अपने गांव फरहा लौट रहे थे, राजादेवर गांव के समीप पहुंचते ही अपराधी ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। इससे बाइक अनियंत्रित हुई और हम सड़क पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े तो अपराधी फायरिंग करते भाग निकले। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हमें सदर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है।