बेतिया के कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार (14) का अपराधियों ने अपहरण कर ह’त्या कर दिया। गुरुवार की रात मृ’तक का शव बाग स्टील प्लांट के पीछे अवस्थित एक पोखर से बरामद किया गया। पुलिस ने रात में ही श’व का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो आशीष के सहपाठी हैं, जबकि दो कुमारबाग हाई स्कूल के ही पूर्ववर्ती छात्र हैं।
स्मार्ट क्लास में बच्चों ने चलाया अ’श्लील वीडियो, चार छात्रों का नामांकन रद्द
पढ़ाई करने अपने विद्यालय गया था मृ’तक
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को आशीष पढ़ाई करने अपने विद्यालय कुमारबाग हाई स्कूल गया था। छुट्टी के बाद जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोज शुरू की। उसका बैग, साइकिल स्कूल से ही बरामद किया गया। वहीं शाम करीब सात बजे आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने 20 लाख रंगदारी की मांग की। परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। एसपी डी अमरकेश स्वयं घटना की जांच करने के लिए पहुंची। जिसके बाद छात्र का श’व बरामद किया गया। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आशीष के सहपाठी उसे बुलाकर ले गए थे। कुमार बाग स्टील प्लांट के पीछे पहले से दो-तीन अपराधी मौजूद थे। उन्होंने झाड़ी में बांधकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, और ह’त्या से पूर्व आशीष की आंख निकाल ली थी। आशीष के दोनों हाथ बांधकर पिटाई की गई थी। पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को पोखर में फेंक दिया गया और झाड़ी से ढक कर फरार हो गए थे। उसके बाद आशीष के पिता को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम को भी बरामद कर लिया है। सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन के नाम से निर्गत है। ताहिर ने वह सिम तीन माह पूर्व गिरफ्तार एक अपराधी छात्र को दिया था। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमे मठिया कोलवा से एक नाबालिक कुंदन कुमार, रोशन कुमार, रामू चौधरी, राजबली को गिरफ्तार किया है। छात्र का शव बरामद हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। फिलहाल ह’त्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।