बिहार पुलिस सेवा के 5 आईपीएस (IPS) अधिकारी ट्रेनिंग पर जाएंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। सभी 5 आईपीएस अधिकारियों की 17 मार्च से 11 अप्रैल तक ट्रेनिंग होगी। इन अधिकारियों की गैरमौजूदगी में दूसरे अधिकारियों को प्रभार सौंपा गया है।
ट्रेनिंग में भाग लेने वाले अधिकारियों में डीआईजी नवीनचंद्र झा, बाबू राम, जयंत कांत, मीनू कुमारी और एटीएस प्रमुख राजीव मिश्रा शामिल हैं। सभी अधिकारी हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
सबसे अधिक बेरोजगारी, सबसे अधिक पलायन.. तेजस्वी यादव ने सदन में खोल दी बिहार सरकार की पोल
गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि, भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में दिनांक 17.03.2025 से 11.04.2025 तक आयोजित Mid Career Training Programme. Phase-IV में भाग लेने हेतु मनोनीत पदाधिकारियों के प्रशिक्षण अवधि में उनके प्रतिस्थानी की व्यवस्था रहेगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधुनिक पुलिसिंग तकनीक, आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, फॉरेंसिक विज्ञान, कानून-व्यवस्था प्रबंधन और रणनीतिक निर्णय लेने पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदलती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।