हाई कोर्ट के पांच जजों को सुप्रीम कोर्ट भेजने पर कॉलेजियम ने मुहर लगा दी है। मंगलवार को हुई कॉलेजियम की बैठक में यह मंजूरी दी गई है। इसमें तीन चीफ जस्टिस भी शामिल हैं। इनमें पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल और मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार शामिल हैं। इनके अलावा पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा को भी सुप्रीम कोर्ट भेजने पर कॉलेजियम की मुहर लग गई है।
