महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनकी सुरक्षा तथा सम्मान के दृष्टिकोण से प्रदेश के विभिन्न शहरों में पिंक टॉयलेट का लोकार्पण किया गया। यह पिंक टॉयलेट राज्य के चार शहरों में शुरू किया गया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जीवेश मिश्र ने इसकी शुरुआत की। इस मौके पर मंत्री जीवेश मिश्र ने कहा कि बिहार में बहन-बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार दुबे ने गुरुवार को बिहार के विभिन्न शहरों में ‘पिंक टॉयलेट’ के लोकार्पण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कहा कि हम मानते हैं कि हर नागरिक, खासकर महिलाओं, को जो गरिमा, सुरक्षा और समावेशन मिलता है, उसी में असली प्रगति छिपी होती है। बिहार सरकार की ‘पिंक टॉयलेट्स’ पहल के लिए 4.15 करोड़ रुपये का हमारा समर्थन, इसी दिशा में एक गर्वपूर्ण कदम है।

श्री दुबे ने कहा कि ‘पिंक टॉयलेट’ एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो शुरू में बिहार की पाँच स्मार्ट सिटीज़ — पटना, मुज़फ्फरपुर, नालंदा, भागलपुर और गया — में पायलट की गई है। यह अपने आप में एक अनूठी सीएसआर इनिशिएटिव है, जो पूरी तरह से महिलाओं की स्वच्छता और गरिमा को समर्पित है। हम महिलाओं के लिए साफ़, सुरक्षित और सुव्यवस्थित सेनिटेशन सुविधाओं की स्थापना के साथ-साथ, हाईवेज़ के किनारे इनोवेटिव कंटेनराइज़्ड ‘वाश’ ( WaSH – वॉटर, सैनिटेशन एंड हाइजीन) यूनिट्स लाकर समावेशी इंफ्रास्ट्रक्चर का एक नया मानदंड स्थापित कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव को ‘भड़काने’ लगे नीतीश के मंत्री.. महाभारत की याद दिलाई, बोले- बाप-भाई ने धोखा दिया
मनोज कुमार दुबे ने कहा कि बिहार सरकार की इस परिवर्तनकारी पहल में साझेदार बनना इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए सम्मान की बात है और हम समुदायों को, खासकर महिलाओं को, सशक्त बनाने के लिए सतत और हाई-इम्पैक्ट हस्तक्षेपों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। यह तो बस शुरुआत है, और हम ऐसी पहलों को बड़े स्तर पर लागू करने के लिए उत्साहित हैं, जो एक अधिक समतामूलक और समावेशी भारत का निर्माण करें।