पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पहुँचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पोर्टाकेबिन टर्मिनल बिल्डिंग और सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सांसद ने वीडियो कॉल के माध्यम से भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री श्री किंजरापुर राम मोहन नायडू को एयरपोर्ट की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्माण कार्य में हो रही सुस्ती और निम्न गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और विभाग से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। शुरुआत में दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ानें संचालित होंगी, जबकि जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई के लिए भी सेवा बहाल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीनियर मैनेजर (सिविल एविएशन) ओंकार नाथ सुमन ने बताया कि 15 अगस्त तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे समय पर उड़ान संचालन संभव हो सकेगा।