बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस कारण कई जिले बाढ़ ग्रसित हैं। वहीं, सुपौल में पिछले 24 घंटे से हो रही रुक-रुक कर झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित निर्मली, त्रिवेणीगंज और वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों की सड़क डूब गई है।
सबसे अधिक परेशानी निर्मली इलाके में रह रहे लोगों को हो रही है। निर्मली थाना भी जलभराव की जद में है। थाना में मौजूद बैरक, हाजत-सिरिस्ता और थानाध्यक्ष कक्ष भी बारिश की पानी में डूब चुका है। यहां आम लोगों के साथ-साथ ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की भी परेशानी बढ़ गई है।
निर्मली थाना के पुलिस बैरक में बारिश का पानी घुसने से यहां रह रहे पुलिस पदाधिकारी और जवानों को खाना बनाने में भी दिक्कत हो रही है। बैरक में रखे गए गैस चूल्हा-सिलेंडर, फुट वेयर और अन्य सामग्री भी पानी में डूब चुके है। बैरक में बारिश का पानी घुसते ही जहरीले कीड़े और सांप भी दिख रहे हैं। नीचे पानी और ऊपर फोल्डिंग रहित बिछावन पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों की रात गुजर रही है।