बिहार के हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से राघोपुर प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गया है। तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ का पानी निचले इलाकों में तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राघोपुर प्रखंड में चल रहे सभी सरकारी कार्यालयों को अस्थायी रूप से पटना शिफ्ट कर दिया गया है। बाढ़ के कारण सभी स्कूल भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।
Flood In Saran: सोनार पट्टी के कठिया बाबा मंदिर तक आ रहा नाव.. सैकड़ों मकान बाढ़ की चपेट में
नाव ही बनी सहारा
चारों ओर पानी फैल जाने से अब नाव ही लोगों और प्रशासन का एकमात्र सहारा बन गई है। पुलिसकर्मी भी क्षेत्र में गश्त और पेट्रोलिंग के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग जगह-जगह से आने-जाने के लिए ‘जुगाड़ु नाव’ का सहारा ले रहे हैं, लेकिन ये अस्थायी नावें किसी भी समय पलटने का खतरा पैदा करती हैं, जिससे लोगों की जान पर भी जोखिम मंडरा रहा है।

ऊंचे स्थानों की ओर पलायन
लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण लोग सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए टीमों को तैनात किया है, लेकिन बाढ़ का पानी थमने के कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं।