बिहार में तापमान के लगातार उतार-चढ़ाव के बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज 6 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। ये जिले हैं: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी।सुबह के समय इन इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने और बादल छाए रहने की संभावना है। दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है
मौसम विभाग की माने तो, बाकी के जिलों में भी बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन इससे ठंड के तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. यानी कि मौसम सामान्य बना रहेगा. पिछले 24 घंटे में पश्चिमी चंपारण का वाल्मिकी नगर सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सुपौल जिले में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की तरफ से यह भी संभावना जताई गई है कि अगले 3 तीनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा और ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होगा. हल्के बादल के साथ कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. इसके साथ ही कुछ समय पर तेज हवा भी चल सकती है. खासकर, उन जिलों में जहां आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. हवा की वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पटना में मौसम सामान्य बना रहा. सुबह के वक्त ठंड और दोपहर तक अच्छी धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. लेकिन शाम होते-होते तेज हवा चलने लगी, जिससे थोड़ी ज्यादा ठंड लोगों को महसूस हुई.






















