औरैया: पूरा देश सौरभ राजपूत की भयावह मौत पर आंसू बहा रहा वहीं ऐसी ही मिलती जुलती घटना ने सबको हैरान कर दिया है। मालूम हो के यूपी के औरैया से ऐसी ही खबर आ रही है। शादी के मात्र 15 दिनों बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी ने शूटरों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने शादी के दौरान मुंह दिखाई और अन्य रस्मों के दौरान मिले एक लाख रुपये शूटरों को एडवांस में दिए थे।
दिबियापुर के सेहुद मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी दिलीप की शादी बीते 5 मार्च को फफूंद की रहने वाली प्रगति से हुई थी। प्रगति का ट्रैक्टर चालक अनुराग उर्फ मनोज यादव से सालों से प्रेम संबंध था। वह शादी से नाखुश थी। घरवालों को जब प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने प्रगति की शादी बड़ी बहन पारुल के देवर दिलीप से करवा दी। दिलीप का परिवार काफी संपन्न है। उनकी एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से घर पर दुकान है। परिवार के पास कई हाइड्रा और क्रेन हैं।
दिलीप कन्नौज के उमर्द के पास शाह नगर में हाइड्रा लेकर काम करते थे। बताया जा रहा है कि शादी के बाद प्रगति जब ससुराल पहुंची तो प्रेमी अनुराग से न मिल पाने की वजह से बेचैन हो गई। जब वह चौथी पर मायके लौटी तो पति की हत्या करवाने का फैसला ले लिया। 17 मार्च को प्रगति प्रेमी अनुराग से शहर के एक होटल में मिली। दोनों ने मिलकर दिलीप के मर्डर का प्लान तैयार किया। 19 मार्च को कारोबारी दिलीप कुमार पर कन्नौज के उमर्दा इलाके में शूटरों ने हमला किया। उनके साथ मारपीट की और सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी।
उन्हें मरा हुआ समझकर शूटर खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने दिलीप को अस्पताल पहुंचाया जहां 21 मार्च को उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अनुराग यादव, प्रगति और शूटर रामजी नागर को अरेस्ट कर लिया है। उनके कब्जे से तमंचे, बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। शूटर रामजी नागर पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। प्रगति और प्रेमी अनुराग का घर फफूंद थाने की ग्राम पंचायत दखलीपुर और पीपरपुर की सीमा पर है। अनुराग यादव ट्रैक्टर चलाने का काम करता है।
प्रगति और अनुराग के घर आगे-पीछे हैं। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि प्रगति अनुराग को पागलपन की हद तक प्यार करती थी। वह अनुराग के लिए कई बार अपने हाथ की कलाई काट चुकी थी।