पटना: BJP के पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं।
हाल ही में आरके सिन्हा ने अपने बेटे ऋतुराज के साथ आरा स्थित अपने आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया था। इस भोज में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव समेत पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने भाग लिया था। इस अवसर पर बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पावर स्टार पवन सिंह भी शामिल हुए थे।