रांची: बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व सीएम रघुवर दास एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गये। रघुवर दास को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। भाजपा में आने के बाद रघुवर एक बार फिर पुराने तेवर में दिखेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में रांची विधायक सीपी सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि रघुवर दास की गिनती भाजपा के फाउंडर मेंबर में भी होती है। वे 2014 से 2019 तक झारखंड में सीएम की कमान भी संभाल चुके हैं। जमशेदपुर पूर्वी से पांच बार विधायक भी रह चुके हैं। रघुवर दास बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व सीएम ने लिखा कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं भी इस महायज्ञ में अपना योगदान देने के लिए तैयार हूं।
मॉरीशस यात्रा, बिहार चुनाव पर निशाना..! मखाना की ब्रांडिंग से खुश मांझी ने कहा पीएम के दिल में बसता है बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मिले और उन्हें महाकुंभ...