Bihar Politics: पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा, जो कभी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में अहम भूमिका निभा चुके हैं, अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी उन्हें बिहार की बक्सर विधानसभा सीट से आगामी चुनाव में मैदान में उतार सकती है।
गौरतलब है कि आनंद मिश्रा ने 2024 में भी BJP से लोकसभा टिकट मांगा था, लेकिन तब उन्हें मौका नहीं मिला। उन्होंने तब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, मगर सफलता नहीं मिली। इससे पहले वे जन सुराज पार्टी में यूथ विंग के अध्यक्ष थे, लेकिन अब उनके प्रशांत किशोर से मतभेद की खबरों के बीच BJP का रुख करने जा रहे हैं।
मिश्रा, जिन्हें ‘असम का सिंघम’ कहा जाता है, ने IPS सेवा छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने एक बार कहा था कि यह निर्णय लेने में उन्हें सात साल लगे, और वे कुछ बड़ा करने की चाह में राजनीति में आए।
बताया जा रहा है कि वे 19 अगस्त को सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनके आने से बक्सर की राजनीतिक गणित में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।






















