Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। नेताओं के दल बदलने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार महतो ने आज विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का दामन थाम लिया।
Bihar Politics: खिसियानी नीतीश, पोस्टर नोंचे..! तेजस्वी यादव का पोस्टर हटाने पर भड़की राजद
छपरा के तरैया में आयोजित भव्य मिलन समारोह में उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और गर्मजोशी से स्वागत किया। मुकेश सहनी ने कह कि वीआईपी परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है!!

JDU में भी रह चुके हैं संतोष महतो
संतोष महतो जदयू में (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और बाद में प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज से जुड़े। उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है और विभिन्न सामाजिक समुदायों खासकर पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। शक्ति प्रदर्शन करेगी VIP मुकेश सहनी ने इसे “घर वापसी” बताया उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ शामिल होना नहीं, बल्कि घर वापसी है। संतोष जी से लगातार संवाद होता रहा है। उनके अनुभव और जनसमर्थन से VIP को नई ताकत मिलेगी।” उन्होंने आगे बताया कि 24 अगस्त को तरैया में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी शक्ति प्रदर्शन करेगी।