बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के बीच लंबे समय से चल रहे तकरार का आज अंत हो गया है। पिछले कई दिनों से जदयू विप चुनाव के सीट बंटवारे में 50-50 फार्मूले को अपनाने की बात कर रही थी। जबकि बीजेपी 13-11 के अनुपात में सीट बंटवारे की बात करती रही थी। ऐसे में MLC चुनाव को लेकर NDA में 13:11 का फॉर्मूला पर सहमति बन गई है।
सीटों का बँटवारा इस तरह से है-:
बिहार में विधान परिषद चुनाव में सीटों के फॉर्मूले को लेकर पटना के होटल चाणक्य में भाजपा और जदयू नेताओं की दोपहर चार बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें भूपेंद्र यादव ने की घोषणा किया- BJP रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर से MLC का चुनाव लड़ेगी। वहीं JDU MLC का चुनाव पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुंगेर, नवादा और मधुबनी से लड़ेगी। BJP अपने कोटे से एक वैशाली की सीट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को देगी।
सरकार की विश्वसनीयता
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जदयू और बीजेपी में आपसी सहमति बनी रहे इस लिए भूपेंद्र यादव बिहार आये हैं। पिछले 16 वर्षों में नीतीश कुमार की सरकार काम कर रही है चौथी बार लागातार सरकार बने ऐसा कम प्रदेशो में होता है। यह सरकार की विश्वसनीयता है कि पिछले 16 सालों से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है।
शिक्षक को कहीं कोई टारगेट नहीं दिया
शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार (Additional Secretary Sanjay Kumar) ने28 जनवरी को एक पत्र जारी कर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी माध्यमिक, प्राथमिक एवं सभी तरह के शिक्षक को शराबबंदी अभियान में जुड़ने का निर्देश दिया गया था। इस सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार के जनता से अपील की गई है शराब की जानकारी सरकार को दीजिए। शिक्षा विभाग ने भी अपने सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को कहा है शराबबंदी सफल बनाने में सहयोग कीजिए। किसी शिक्षक को कहीं कोई टारगेट नहीं दिया गया है।