राजधानी पटना में अवैध वसूली करने के आरोप में बेऊर थाना के चार पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी में पुरुष के साथ महिला दारोगा भी शामिल है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर बेऊर थाना से संबंधित सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला 26 सितंबर का है जहां देर रात सिपारा पुल के पास इन पुलिसकर्मियों ने दो लोगों से जबरदस्ती धमकी देकर 15-15 हजार रुपये ट्रांजिक्शन करवाए थे। जिसको लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर इन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 26 सितंबर की रात गश्ती पार्टी में पीएसआई अंजनी कुमारी, हवलदार भिखारी कुमार, गृह रक्षक सुबोध कुमार, थाने के निजी चालक वीरेंद्र कुमार और गृह रक्षक सुमन कुमार तैनात थे। जिन पर दो लोगों से अवैध वसुली का आरोप लगा है जिनमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में सिटी एसपी वैभव शर्मा का कहना है कि फंसाने का डर दिखाकर दो लोगों से अवैध ट्रांजिक्शन कराया गया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गृहरक्षक सुमन कुमार फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही पूरे मामले के लिए बेऊर थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर किया गया है। कोई भी गलती अगर थाना लेवल पर होती है तो उसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की होती है। इसलिए इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो अवैध वसूली का मामला सही पाया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।
जनसंवाद कार्यक्रम में DM ने सुनी लोगों की समस्या, जल्द निराकरण का दिया आश्वासन




















