बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (Krishna Allavaru) पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 18 तारीख को इंडी गठबंधन की चौथी बैठक होगी। बैठक में क्या होगा, इस पर उन्होंने कहा कि अब लगातार बैठक चलती रहेगी और बैठक में आगे हम लोग क्या करेंगे इस पर निर्णय होगा। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि 243 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी ना कि कोई पार्टी चुनाव लड़ेगी।

इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने फिर कोई सीधा जवाब न देते हुए कहा कि बैठक लगातार हो रही है। अभी तक जितनी भी हमारी बैठकें हुई है, सब में बेहतर तालमेल है। और यह निर्णय हुआ है कि 243 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी ना कि कोई पार्टी चुनाव लड़ेगी।
तेज प्रताप यादव का ‘पायलट बनने का दावा’ सोशल मीडिया पर बना मज़ाक, सामने आया सिर्फ रेडियो लाइसेंस
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को होगी। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के जिला स्तर के नेता शामिल होंगे। जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय के लिए महागठबंधन ने जिला स्तर पर समन्वय समिति की बैठक करने का निर्णय लिया है। 18 मई को होने वाली बैठक में महागठबंधन के सभी छह दलों के जिला स्तरीय नेता शामिल होंगे। जिला स्तर पर समन्वय समिति की यह पहली बैठक होगी। बैठक में 20 मई को वाम दलों के प्रस्तावित बंद को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी।