Free Health Checkup Camp: मीडिया संस्थान इनसाइडर लाइव द्वारा पटना के ज़कारियापुर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। हैलो पैथालोजी के तत्वाधान में बैजू कुमार और मृणाली की देख रेख में सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में मरीजों के विभिन्न रोगों से संबंधित समस्याओं की जांच की गई।

कैंप में लोगों की जांच कर उचित सलाह भी दी गई। मलेरिया, टाइफाइड, शुगर, एलर्जी, वायरस, लिवर, किडनी, हार्ट, आदि रोगों से बचने की सलाह दी गई। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत जांच कराने का निर्देश भी दिया गया।