बिहार के लखीसराय जिले से एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रेन में सफर के दौरान एक युवक से हुई दोस्ती, युवती के लिए जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी बन गई। झांसे में लेकर आरोपी ने युवती को स्टेशन पर उतारा और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी अस्मत लूट ली।
कैसे बनी ट्रेन की मुलाकात एक भयावह जाल?
पीड़ित युवती सहरसा जिले की रहने वाली है और अपने ननिहाल बेगूसराय जा रही थी। सफर के दौरान लखीसराय के झांखड़ गांव के एक युवक से उसकी बातचीत हुई। धीरे-धीरे युवक ने युवती का भरोसा जीत लिया और उसे लखीसराय स्टेशन पर उतारने के लिए मना लिया।
इसके बाद आरोपी ने युवती को घंटों लखीसराय में घुमाया। एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान में नाश्ता कराया, लेकिन इसी दौरान उसने अपने साथियों को फोन कर इस खौफनाक वारदात की नींव रख दी।
युवती को लेकर आरोपी झांखड़ गांव पहुंचा, जहां उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसके तीन अन्य दोस्तों ने भी दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।
युवती किसी तरह बचकर पहुंची थाने
बर्बरता सहने के बाद किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर युवती ने बुधवार देर रात कबैया थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में झांखड़ गांव, दालपट्टी और काली पहाड़ी के युवक शामिल हैं। संलिप्तता को लेकर एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। एसपी अजय कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।