विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। पिछले छह दिनों में पांच बार इनके दाम में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 50 पैसे और डीजल का दाम 55 पैसे बढ़ गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 11 पैसे है। जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 42 पैसे है। एक दिन पहले यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसों की बढ़ोतरी हुई है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल 113 रुपए 88 पैसे है। डीजल 98 रुपए 13 पैसे है। पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे और डीजल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल 108.53 रुपए और डीजल 93.57 रुपए है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल प्रति लीटर 108.53 रुपए और डीजल में 93.57 रुपए है।