Gandhi Pratima Vivad Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शुरू हुआ गांधी प्रतिमा विवाद अब गहराता जा रहा है। हाल ही में हुए कार्यक्रम में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर बीजेपी का झंडा और पार्टी का पट्टा पहनाया था। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति गरमा गई। विपक्ष ने इसे गांधी जी के प्रति अपमान बताते हुए भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला।
इस विवाद को और हवा तब मिली जब आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार (14 सितंबर) को खुद मीनापुर पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा का शुद्धिकरण करते हुए उसे गंगाजल से धोया और पुष्प अर्पित कर नमन किया। तेज प्रताप ने इस दौरान बीजेपी और आरएसएस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह वही विचारधारा है, जिसने आज़ादी के समय से गांधी जी का अपमान किया और गोडसे जैसे लोगों को जन्म दिया।
तेजस्वी यादव ने शुरू की ‘बिहार अधिकार यात्रा’.. एक दिन में पांच रैलियां, CM नीतीश के गढ़ में गरजे
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट से तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि भाजपा और आरएसएस के लोगों द्वारा गांधी प्रतिमा पर झंडा और पट्टा पहनाने की घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस ने हमेशा गांधी जी का अपमान किया और गोडसे ने उनकी हत्या कर इस सोच को साबित किया। तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा वाले कायर और देशद्रोही हैं, जिन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।






















