रांची: राजधानी रांची के बरियातू में कोयला कंपनी के मालिक बिपिन मिश्रा पर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर अमन साहू के बेहद खास कुख्यात मयंक सिंह ने ली है। मयंक सिंह के नाम के फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया गया है कि… “Bipin Mishra, पर Ranchi Bariatu में हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूँ… Bipin Mishra, बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी… पूरे JHARKHAND में, BIPIN MISHRA के लिए काम करने वाले सभी – पेटी कोट्रैक्टर , sub – Contractor, Transporter को चेतावनि है की BIPIN MISHRA – का काम बंद करो….. वर्ना एक – एक गोली मरूँगा… किसी भी दूसरे गिरोह के बल पर कितना दिन काम करोगे Mishra…..???? MAYANK SINGH /RAHUL SINGH GANG”
बता दें कि आज यानी शुक्रवार को दिन के करीब साढ़े दस बजे बरियातू रोड स्थित सेंट्रल अकादमी के पास को गोली मार दी गयी थी। बाइक सवार अपराधियों ने बिपिन मिश्रा को दो गोली मारी और भाग निकले। एक हाथ में, तो दूसरा गर्दन को छूते हुए निकल गयी वारदात के बाद इलाके में तहलका मच गया। लहूलुहान बिपिन मिश्रा को जल्दबाजी में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बिपिन मिश्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
